SSP NAINITAL का युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु नशे के विरुद्ध अभियान है जारी**बनभूलपुरा पुलिस ने 115 नशीले इंजेक्शन के साथ की एक युवक की गिरफ्तारी*

ख़बर शेयर करें -

*SSP NAINITAL का युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु नशे के विरुद्ध अभियान है जारी**बनभूलपुरा पुलिस ने 115 नशीले इंजेक्शन के साथ की एक युवक की गिरफ्तारी*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

* प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु* जनपद स्तर पर नशे के विरुद्ध *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025* अभियान चलाये जाने एवम तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर जनपद स्तर पर *लगातार कार्यवाही* की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर पर मंथन

 

 

आदेशों के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन, एवम सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी मय पुलिस टीम* थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गश्त के दौरान वहद् इन्द्रानगर फाटक से आवला गेट से आगे इन्द्रानगर से *एक व्यक्ति के कब्जे से कुल 115 नशे के इंजैक्शन बरामद कर गिरफ्तार* कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग अपहरण मामले का खुलासा, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार, किशोरी सकुशल बरामद।

 

 

 

*गिरफ्तारी-*
मो0 दानिश उर्फ पिंडारी उम्र- 28 वर्ष पुत्र नियाज अहमद निवासी वार्ड नं0 14 उत्तर उजाला , बनभूलपुरा

*बरामदगी-*

50 अदद BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML, 65 AVIL (Pheniramine Meleate Injection IP )
10 ML *कुल 115 नशे के इंजैक्शन*

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ

 

 

*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 शंकर नयाल
3-कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
4-का0 लक्ष्मण राम
5- कानि0 दिलशाद अहमद