राष्ट्रीय एकता दिवस पर RUN FOR UNITY कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसएसपी नैनीताल ने की समीक्षा बैठक।

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय एकता दिवस पर RUN FOR UNITY कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसएसपी नैनीताल ने की समीक्षा बैठक।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल।
राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर 2025) पर आयोजित RUN FOR UNITY कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें 👉  स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प - मुख्यमंत्री

बैठक में एसएसपी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा, पुलिस व्यवस्थाओं और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक प्रबंधों को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, सीएम धामी से मिले महापौर सौरभ थपलियाल।

इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार और मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए राज्यभर में होंगी प्रवासी पंचायतें: मुख्यमंत्री धामी।

— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस