एसएसपी नैनीताल ने काठगोदाम व चोरगलिया थानों के नए आवासीय भवनों का निरीक्षण किया।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल ने काठगोदाम व चोरगलिया थानों के नए आवासीय भवनों का निरीक्षण किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

निर्माण खामियों पर नाराजगी, संबंधित संस्थाओं को सख्त निर्देश**

नैनीताल। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने गुरुवार को थाना काठगोदाम और थाना चोरगलिया परिसर में निर्मित नए द्वितीय श्रेणी के आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवनों के कमरों, रसोई, छतों और बाथरूम सहित कई हिस्सों में निर्माण संबंधी खामियां सामने आईं।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: आयुक्त ने शिव शक्ति धाम और कैंचीधाम का किया निरीक्षण।

एसएसपी ने इन कमियों पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था और थाना प्रभारियों को इन्हें शीघ्रता से दूर करने के सख्त निर्देश दिए।

अग्निसुरक्षा व बेसिक सुविधाओं पर भी निर्देश

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने नए भवनों के तीसरी मंजिल पर दो फायर एक्सटिंग्विशर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बिजली और पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने, जल रिसाव (Water Leakage) की जांच करने और सभी तकनीकी खामियों को तत्काल सुधारने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  चीना पीक जंगल में खोया बालक सकुशल मिला, नैनीताल पुलिस–SDRF–फायर टीम का संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन सफल।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि नए आवासों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी सुविधाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल: एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जारी की नई स्थानांतरण सूची।

अधिकारियों और तकनीकी टीम की मौजूदगी

स्थलीय निरीक्षण के दौरान एसपी संचार श्री रेवाधर मठपाल, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया हरपाल सिंह, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता उत्तराखण्ड पेयजल निगम जयॉक पाण्डे, प्रधान लिपिक हेम चंद्र सती, भवन लिपिक श्रीमती दीपा, पीआरओ श्रीमती हेमा ऐठानी समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।