SSP नैनीताल मीणा का सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान, ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती – 15 चालक गिरफ्तार, 15 वाहन सीज।

ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल मीणा का सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान, ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती – 15 चालक गिरफ्तार, 15 वाहन सीज।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देश पर रविवार रात को जनपदभर में अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के कड़े निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई, 190 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार।

अभियान के तहत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में सीओ नितिन लोहनी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव सहित पुलिस टीम ने हल्द्वानी शहर में देर रात तक “ड्रंक एंड ड्राइव” चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी गढ़वाल पहुँचे मुख्यमंत्री धामी, खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव में किया प्रतिभाग

अल्कोमीटर से जांच के दौरान पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए—

  • 15 वाहन सीज कर 15 चालकों को गिरफ्तार किया।

  • खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 02 चालान किए।

  • अन्य यातायात उल्लंघनों में 09 चालान हुए।

  • पुलिस अधिनियम के तहत 02 चालान किए गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें 👉  शीतकाल में भी उमड़ा आस्था का सैलाब, पांडुकेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़।

नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि नागरिक यातायात नियमों का पालन करें तथा नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें।