SSP NAINITAL मीणा ने अवैध सट्टे के कारोबार में कसा शिकंजा, SOG/ रामनगर पुलिस की पैनी नज़र में 03 सट्टा कारोबारी हुए गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद।

SSP NAINITAL मीणा ने अवैध सट्टे के कारोबार में कसा शिकंजा, SOG/ रामनगर पुलिस की पैनी नज़र में 03 सट्टा कारोबारी हुए गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद।
ख़बर शेयर करें -

SSP NAINITAL मीणा ने अवैध सट्टे के कारोबार में कसा शिकंजा, SOG/ रामनगर पुलिस की पैनी नज़र में 03 सट्टा कारोबारी हुए गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में SOG एवं रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक- 28/07/2024 को बम्बाघेर होली ग्राउंड के पास रामनगर में सट्टेबाजी करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ।BIS के 79वें स्थापना दिवस पर गुणवत्ता उत्कृष्टता के लिए संदीप गुप्ता व आदित्य अग्रवाल सम्मानित।

 

 

नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/रामनगर के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी  संजीत राठौर के नेतृत्व में SOG व पुलिस टीम द्वारा धरपकड की कार्यवाही में सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाज़ी कर जीत-हार की बाजी लगा रहे 03 व्यक्तियों के कब्जे से सट्टा डायरी, पेन एवं कुल- 10,140 रुपये नगद बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली ज्योति अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिलाओं और लोकसंस्कृति पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कुमाऊँ में उबाल।

 

इसके अतिरिक्त मामले में कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध सट्टा करने वाले वसीम खान को भी वांछित किया गया है जो कि सट्टा करने के साथ ही सट्टा कराने के लिए संरक्षण भी देता है।

 

 

गिरफ्तारी-
1- कमल पुत्र केशवदत्त नि0 शान्तिकुंज लखनपुर गली नं0 1 रामनगर बरामदगी- 4070 रुपये
2- पंकज कुमार पुत्र इन्दर लाल नि0 टांडा मल्लू रामनगर बरामदगी- 3250 रुपये

यह भी पढ़ें 👉  फेक न्यूज़ के दौर में जिम्मेदार पत्रकारिता की भूमिका अहम: मुख्यमंत्री धामी

3- राहुल टम्टा पुत्र रमेश चन्द्र नि0 बम्बाघेर मोतीमहल रामनगर
बरामदगी- 2820 रुपये

बरामदगी-
कुल- 10,140 रुपये नगद, 03 पेन एवं सट्टा डायरी

गिरफ्तारी टीम-
1- SOG प्रभारी संजीत राठौर
2- हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG
3- का0 चंदन नेगी SOG
4- का0 भूपेंद्र रामनगर
5- का0 संजय सिंह रामनगर

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस