*SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का अथक प्रयास रंग लाया, बच्चे के सनसनीखेज़ हत्या कांड का चौंकाने वाला खुलासा*
*निर्दयी कातिल ने आखिर उगल ही दिया राज, सर हाथ बरामद, कातिल गिरफ्तार*
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
काठगोदाम में 10 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार – IG कुमाऊँ व SSP नैनीताल ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया
नैनीताल। 04 अगस्त 2025 को गौलापार, काठगोदाम निवासी एक 10 वर्षीय बच्चे के लापता होने की सूचना के बाद नैनीताल पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मात्र पाँच दिन में सनसनीखेज़ हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
मामला
वादी खूबकरन मौर्य ने अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 सर्च टीम गठित कीं। 5 अगस्त को बालक का शव आरोपी मोहन चन्द्र जोशी के बाड़े में प्लास्टिक के कट्टे में दबा मिला, जिसमें सिर और दाहिना हाथ गायब थे।
खुलासा
पुलिस की गहन पूछताछ, CCTV फुटेज, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा और एफएसएल की मदद से संदिग्ध निखिल जोशी तक पहुँची। आरोपी ने कबूल किया कि उसने बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात छुपाने के लिए सिर और हाथ काटकर घर में दफना दिया। उसकी निशानदेही पर शव के कटे अंग बरामद हुए।
पुरस्कार
सफल अनावरण पर IG कुमाऊँ ने पुलिस टीम को ₹5,000 और SSP नैनीताल ने ₹2,500 के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की।
सर्च ऑपरेशन में शामिल प्रमुख टीमें
-
प्रभारी टीम प्रथम: CO हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुँआ थाने की पुलिस।
-
प्रभारी टीम द्वितीय: CO रामनगर सुमित पांडे के नेतृत्व में लालकुँआ, बनभूलपुरा, हल्द्वानी पुलिस।
-
प्रभारी टीम तृतीय: CO भवाली प्रमोद शाह के नेतृत्व में भीमताल, मुखानी व हल्द्वानी पुलिस।
-
सर्विलांस, एफएसएल, डॉग स्क्वॉड एवं मीडिया सेल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आरोपी
निखिल जोशी (38 वर्ष), निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम – न्यायालय में पेश।
