SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम, ‘ऑपरेशन सेनेटाइज’ अभियान जारी, 1138 स्थानों पर चेकिंग, 416 का सत्यापन, 353 व्यक्तियों पर कार्रवाई, 04 लाख से अधिक का जुर्माना, लापरवाह 28 मकान मालिकों को दिखाया सबक।

SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम, 'ऑपरेशन सेनेटाइज' अभियान जारी, 1138 स्थानों पर चेकिंग, 416 का सत्यापन, 353 व्यक्तियों पर कार्रवाई, 04 लाख से अधिक का जुर्माना, लापरवाह 28 मकान मालिकों को दिखाया सबक।
ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम, ‘ऑपरेशन सेनेटाइज’ अभियान जारी, 1138 स्थानों पर चेकिंग, 416 का सत्यापन, 353 व्यक्तियों पर कार्रवाई, 04 लाख से अधिक का जुर्माना, लापरवाह 28 मकान मालिकों को दिखाया सबक।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल: अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ऑपरेशन सेनेटाइज” सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी वालों, मजदूरों, ठेलेवालों, किराएदारों और संदिग्ध तत्वों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश।

 

 

 

पुलिस की कड़ी कार्यवाही: 👉 कुल चेक किए गए स्थान: 1138 (घर, दुकान, फड़-फेरी, संदिग्ध व्यक्ति) 👉 पहचान एप द्वारा सत्यापन: 95 👉 मैन्युअल सत्यापन: 321 👉 बिना सत्यापन 83 पुलिस एक्ट में चालान: 63 👉 कोर्ट चालान: 28 (जुर्माना: Rs. 2,80,000) 👉 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान/जुर्माना: 262 👉 किरायेदार, मकान मालिक, फड़-फेरी चालान: 353 👉 कुल जुर्माना वसूली: ₹4,05,750

यह भी पढ़ें 👉  पाटकोट में शराब की दुकान खोलने के विरोध में सैकड़ों नागरिकों ने निकाला जुलूस।

 

 

 

28 मकान मालिकों पर 10-10 हजार का जुर्माना किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर लगाया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। पुलिस टीमों ने एसपी सिटी, एसपी क्राइम, क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने पुलिस लाइन में परेड कर पुलिस कर्मियों की दक्षता का किया आंकलन।

 

 

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का संदेश: “हमारा उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है। यह अभियान समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगा और अपराधों में कमी लाएगा। हमारी पुलिस टीम लगातार ऐसे कदम उठा रही है जिससे क्षेत्र में कोई भी अवांछनीय तत्व न हो।”

मीडिया सेल नैनीताल पुलिस