एसएसपी नैनीताल ने सीएम हेल्पलाइन 1905 के शिकायतकर्ताओं से की वार्ता, पुलिस कार्यवाही का लिया फीडबैक।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल। 28 फरवरी 2025— मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर नैनीताल पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में आज एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के समाधान की स्थिति जानने के लिए शिकायतकर्ताओं से सीधा संवाद किया।
एसएसपी ने शिकायतकर्ताओं से उनकी समस्याओं के निस्तारण की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा की। वार्ता के दौरान शिकायतकर्ताओं ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।
1425 शिकायतों का निस्तारण हुआ
नैनीताल पुलिस द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। वर्ष 2024 में कुल 1425 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निस्तारण नियमानुसार किया गया।
एसएसपी नैनीताल ने जनता को आश्वस्त किया कि सीएम हेल्पलाइन के अलावा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी समस्या या शिकायत के लिए वे बेझिझक हेल्पलाइन या पुलिस के अन्य उपलब्ध माध्यमों से संपर्क करें।
मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस









