“एसएसपी नैनीताल द्वारा जिले की पुलिस प्रभाविता की जांच: डॉयल 112 सेवा में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक मांगा”

ख़बर शेयर करें -

“एसएसपी नैनीताल द्वारा जिले की पुलिस प्रभाविता की जांच: डॉयल 112 सेवा में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक मांगा”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

आज प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा उत्तराखंड पुलिस डायल 112 सेवा के अंतर्गत नैनीताल पुलिस की प्रभाविकता और रिस्पॉन्स का जायजा लिया गया। बीते दिन 112 पर आए फोन कॉल के कॉलरों/शिकायतकर्ताओं से पुलिस कार्यवाही का फीडबैक भी लिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली हल्द्वानी व मुखानी पुलिस ने दो तस्करों को मादक पदार्थों के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

साथ ही जानता से अपील की गई कि किसी भी परेशानी अथवा शिकायत व महत्वपूर्ण सूचना के लिए तुरंत टोल फ्री नंबर 112 डॉयल करें। नैनीताल पुलिस सदैव 24*7 आपकी सेवा के लिए तत्पर है।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि के इष्टतम उपयोग पर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, विभागों को हॉलिस्टिक प्लान बनाने के निर्देश

 

मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।