मुखानी थाना क्षेत्र में चोरी के शीघ्र खुलासे के लिए SSP नैनीताल का त्वरित एक्शन, विशेष टीमें सक्रिय।

ख़बर शेयर करें -

मुखानी थाना क्षेत्र में चोरी के शीघ्र खुलासे के लिए SSP नैनीताल का त्वरित एक्शन, विशेष टीमें सक्रिय।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी।
थाना मुखानी क्षेत्र में गत रात्रि हुई चोरी की घटना को एसएसपी नैनीताल ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के तुरंत बाद एसएसपी नैनीताल ने एसपी सिटी, एसपी हल्द्वानी एवं सीओ सिटी के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर मामले के शीघ्र एवं प्रभावी खुलासे के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रेखा आर्या ने किया ₹3.09 करोड़ का डीबीटी, 5177 लाभार्थियों को अक्टूबर और 5147 को नवंबर की राशि।

पुलिस कप्तान ने स्पष्ट कहा कि चोरी की घटना का सटीक, वैज्ञानिक एवं समयबद्ध अनावरण किया जाए। इसके लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर सभी आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए गए हैं। एसपी हल्द्वानी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की दिशा में बड़ी पहल, 4850 किलो प्लास्टिक भेजा गया वैज्ञानिक उपचार के लिए।

चोरी के खुलासे हेतु विभिन्न थानों से अनुभवी पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। डॉग स्क्वॉड एवं फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। वहीं एसओजी टीम को सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज का गहन तकनीकी एवं मैन्युअल विश्लेषण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विदेशी रोजगार के लिए युवाओं को भाषा प्रशिक्षण, मुख्य सचिव ने दिए अहम निर्देश।

पुलिस द्वारा घटना से जुड़े कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी नैनीताल ने दो टूक संदेश दिया है कि जनपद में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है और चोरी जैसी घटनाओं में संलिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा जताया है।