चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

SSP नैनीताल की सख्त चेतावनी के बाद हल्द्वानी पुलिस का एक्शन — मंदिर चोरी का 10 घंटे में खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना, "जनता की आस्था से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा" — SSP प्रहलाद मीणा
ख़बर शेयर करें -

चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

हल्द्वानी, 17 अप्रैल 2025।
नैनीताल पुलिस ने वह कर दिखाया जो अक्सर मिसाल बनता है। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से मूर्तियाँ और दान चोरी करने वाले शातिर चोर को हल्द्वानी पुलिस ने मात्र 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। चोरी गया 100% सामान — जिसमें भगवान गणेश, शिव परिवार, गोलज्यू महाराज की मूर्तियाँ और अन्य पूजनीय वस्तुएँ शामिल थीं — सुरक्षित बरामद कर ली गईं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी, भीमताल क्षेत्र में चरस तस्कर गिरफ्तार, 103 ग्राम अवैध चरस बरामद।

🛑 चोरों को SSP मीणा की दो टूक चेतावनी — “कानून से नहीं बच पाओगे”

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने SP सिटी हल्द्वानी को निर्देश दिए कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर, आस्था पर लगे इस आघात को न्याय दिलाया जाए। पुलिस टीम ने सिर्फ तत्परता नहीं, बल्कि तकनीकी और मैन्युअल खुफिया इनपुट के ज़रिए ये सफलता हासिल की।

📍 घटना की पूरी कहानी:

  • स्थान: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, कोतवाली परिसर के पास

  • तारीख: 16 अप्रैल की रात

  • चोरी हुआ सामान:

    • भगवान गणेश, गोलज्यू, शिवलिंग व शिव परिवार की मूर्तियाँ

    • पीतल के दीपक, लोटे, परातें, सिंहासन

    • ₹2000 नगद

  • FIR: दिनांक 17 अप्रैल को, कोतवाली हल्द्वानी, धारा 305(ए) बीएनएस

यह भी पढ़ें 👉  अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, 18 घरेलू सिलेंडर जब्त।

 

 

🚨 गिरफ्तार आरोपी:

रिजवान पुत्र इस्तियाक, उम्र 21 वर्ष, निवासी जवाहर नगर, बनभूलपुरा

  • गिरफ्तारी स्थान: प्रेम टॉकीज के सामने निर्माणाधीन इमारत

  • बरामद माल: मंदिर से चुराया गया पूरे का पूरा सामान, नगद Rs. 1500

 

 

📜 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

रिजवान पर पहले से ही 10 से अधिक मुकदमे दर्ज, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंग अपराध शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान।

👮‍♂️ पुलिस टीम को मिला सराहनीय परिणाम:

  1. व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद

  2. उ0नि0 अनिल कुमार (भोटिया पड़ाव प्रभारी)

  3. कानि0 अनिल गिरी

  4. कानि0 धीरेन्द्र सिंह अधिकारी

🙌 इलाके में पुलिस की कार्यवाही की सराहना

स्थानीय जनता ने पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई की खुले दिल से तारीफ़ की है। धार्मिक स्थल से जुड़ी चोरी को इतनी फुर्ती से सुलझा कर पुलिस ने साफ़ कर दिया है कि नैनीताल जिले में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं बची।


📌 मीडिया सेल — नैनीताल पुलिस