अवैध शराब तस्करी पर SSP प्रहलाद मीणा का एक्शन, टेंपो से ले जाई जा रही 07 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद।

ख़बर शेयर करें -

अवैध शराब तस्करी पर SSP प्रहलाद मीणा का एक्शन, टेंपो से ले जाई जा रही 07 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल, 2 अगस्त 2025।
SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर SOG और काठगोदाम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध नशे के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। हाइडिल गेट, अंसारी कॉलोनी, बागजाल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक टेंपो चालक को 07 पेटी (84 बोतल) अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी शराब की तस्करी कर रहा था।

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्रपुलिस उपाधीक्षक श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में SOG प्रभारी उ0नि0 संजीत राठौड़ के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना काठगोदाम में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का टेंपो (UK 04 TA 9333) भी मौके पर सीज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

गिरफ्तार अभियुक्त:
मोहम्मद अजहर पुत्र मोहम्मद इकबाल, निवासी लाइन नंबर 7, आजाद नगर, बनभूपुरा।

बरामद माल:
🔹 07 पेटी (84 बोतल) मैकडबल नंबर वन व्हिस्की
🔹 टेंपो संख्या: UK 04 TA 9333

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

पुलिस टीम में शामिल:
▪️ उ0नि0 संजीत राठौड़ (SOG प्रभारी)
▪️ का0 संतोष बिष्ट (SOG)
▪️ का0 अरुण राठौर (SOG)
▪️ का0 भूपेन्द्र जेष्ठा (SOG)
▪️ उ0नि0 रविंद्र राणा (काठगोदाम)
▪️ का0 सुरेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

👉 SSP मीणा के सख्त निर्देशों के चलते जनपद नैनीताल में नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जायेगी।