राज्य स्तरीय भूकंप मॉक ड्रिल: नैनीताल जनपद में 7 स्थानों पर किया गया व्यापक पूर्वाभ्यास।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

प्रदेश में भूकंप जैसी आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों को सुदृढ़, प्रभावी और गुणवत्तापरक बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को राज्य स्तरीय भूकंप मॉक ड्रिल आयोजित की गई। अभ्यास के तहत पूर्वाह्न 9:59 बजे 6.3 तीव्रता के भूकंप आने की सूचना प्रसारित की गई, जिसके आधार पर जनपद नैनीताल में 7 स्थानों को प्रभावित क्षेत्र घोषित कर अभ्यास कराया गया।
प्रभावित स्थान
-
बीडी पांडे हॉस्पिटल, मल्लीताल नैनीताल
-
बल्यूटिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नैनीताल रोड हल्द्वानी
-
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, लालकुआँ
-
राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर
-
खैरना बाजार, श्री कैंची धाम
-
नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन, मल्लीताल
-
मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी
सभी तहसीलों में अलग-अलग स्तरीय मॉक ड्रिल कर विभागों की तत्परता, समन्वय और प्रतिक्रिया समय का परीक्षण किया गया।
सबसे गंभीर प्रभाव—हल्द्वानी और लालकुआँ में
1. बल्यूटिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हल्द्वानी
यहां एक इमारत की छत क्षतिग्रस्त होकर गिरने का परिदृश्य तैयार किया गया।
-
18 घायल व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया
-
2 गंभीर घायल, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया
-
16 घायलों का प्राथमिक उपचार स्टेजिंग एरिया एमबीबीजी कॉलेज, हल्द्वानी में किया गया
2. सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, लालकुआँ
भूकंप के कारण बॉयलर में दरार आने और ज्वलनशील पदार्थ के रिसाव का परिदृश्य तैयार हुआ।
-
12 लोग झुलसे
-
09 मामूली घायल
-
02 गंभीर रूप से घायल
-
01 व्यक्ति की मृत्यु
गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा गया।
अन्य स्थानों पर स्थिति
बीडी पांडे जिला अस्पताल, नैनीताल
-
5 घायलों की सूचना
-
1 की हालत गंभीर, जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया
-
2 का उपचार स्टेजिंग एरिया में किया गया
नगर पालिका कार्यालय, स्टेडियम, खैरना और रामनगर स्थित शिक्षण संस्थानों में भी व्यापक पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें सभी एजेंसियों ने समन्वित प्रतिक्रिया दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा
जिलाधिकारी कार्यालय में NIC के जरिए सभी प्रभावित स्थानों की रियल-टाइम रिपोर्टिंग और ब्रीफिंग की गई।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नैनीताल पर्वतीय और मैदानी भूगोल वाला संवेदनशील जिला है, साथ ही कुमाऊं का प्रवेश द्वार भी है। इसलिए यहां यातायात, बचाव उपकरण और विभागीय समन्वय को हमेशा तैयार अवस्था में रखना आवश्यक है।
ऑब्जर्वर द्वारा मॉक ड्रिल के दौरान सामने आई समस्याओं का विवरण मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कई एजेंसियों ने लिया सक्रिय भाग
मॉक ड्रिल में—
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोनिवि, आईटीबीपी, प्रशासन सहित कई विभागों और टीमों ने हिस्सा लिया।
विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।

























