एसटीएफ की कार्रवाई: तीन तस्करों से हाथी दांत बरामद, आरोपियों को जेल भेजा”

ख़बर शेयर करें -

एसटीएफ की कार्रवाई: तीन तस्करों से हाथी दांत बरामद, आरोपियों को जेल भेजा”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई में तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से सवा तीन फुट के दो हाथी दांत बरामद किए हैं। इन हाथी दांतों की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर की समीक्षा, दिए सख्त दिशा-निर्देश

 

 

एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि उधम सिंह नगर में यूपी बॉर्डर पर वन्य जीव तस्करों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की एसटीएफ के साथ मिलकर छापेमारी की गई। बरेली के एक गांव से इस कार्रवाई के दौरान आदित्य, करण सिंह और नत्था सिंह नामक तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों आरोपी बरेली और खीरी के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का खुलासा: नैनीताल पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटरों सहित 3 को किया गिरफ्तार।

 

 

आरोपियों ने इन हाथी दांतों को प्राप्त करने के लिए हाथी की हत्या की कैसे की, इस पर एसटीएफ की जांच चल रही है। जांच के बाद मामले की और जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल, आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए विभिन्न प्रदेशों के खिलाडियों के साथ ही कोच एवं टेक्निकल स्टाफ का आगमन प्रारम्भ।