एसटीएफ ने साईबर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बरामद किया लाखों का सामान।

ख़बर शेयर करें -
    1. एसटीएफ ने साईबर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बरामद किया लाखों का सामान

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 उत्तराखण्ड पुलिस एसटीएफ ने बड़े पैमाने पर फर्जी जॉब ऑफर से साईबर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने प्रमुख कंपनियों जैसे IBM, HCL, Tech-Mahindra और Amazon के नाम पर बेरोजगार युवकों को फर्जी जॉब ऑफर लेटर भेजकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। यह गिरोह मुख्य रूप से दक्षिण भारत के युवाओं को अपना शिकार बनाता था।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

 

एसटीएफ ने इस गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए हैं और उनके पास से कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं, जिनमें 02 लैपटॉप, 07 प्रिएक्टिव सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड, 07 मोबाइल फोन, 02 पासबुक और 04 वॉकी-टॉकी सेट शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने एक फर्जी साईबर कॉल सेंटर संचालित किया था और बेरोजगार युवकों को जॉब ऑफर देकर उनसे पैसे की ठगी की।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

पुलिस ने मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। एसटीएफ ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी नौकरी के ऑफर के बारे में पूरी जानकारी लेकर ही किसी प्रकार की वित्तीय लेन-देन करें।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"