एसटीएफ ने साईबर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बरामद किया लाखों का सामान।

ख़बर शेयर करें -
    1. एसटीएफ ने साईबर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बरामद किया लाखों का सामान

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 उत्तराखण्ड पुलिस एसटीएफ ने बड़े पैमाने पर फर्जी जॉब ऑफर से साईबर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने प्रमुख कंपनियों जैसे IBM, HCL, Tech-Mahindra और Amazon के नाम पर बेरोजगार युवकों को फर्जी जॉब ऑफर लेटर भेजकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। यह गिरोह मुख्य रूप से दक्षिण भारत के युवाओं को अपना शिकार बनाता था।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा के युवकों की स्टंटबाजी पहुंची पुलिस तक, माफी के साथ कानूनी कार्रवाई।

 

 

एसटीएफ ने इस गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए हैं और उनके पास से कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं, जिनमें 02 लैपटॉप, 07 प्रिएक्टिव सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड, 07 मोबाइल फोन, 02 पासबुक और 04 वॉकी-टॉकी सेट शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने एक फर्जी साईबर कॉल सेंटर संचालित किया था और बेरोजगार युवकों को जॉब ऑफर देकर उनसे पैसे की ठगी की।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कार भारती की संगीत कार्यशाला का भव्य समापन समारोह सम्पन्न।

 

 

पुलिस ने मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। एसटीएफ ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी नौकरी के ऑफर के बारे में पूरी जानकारी लेकर ही किसी प्रकार की वित्तीय लेन-देन करें।

यह भी पढ़ें 👉  मोहर्रम को लेकर थाना प्रागड़ में अमन समिति की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।