
नैनीताल पुलिस की तस्करों पर सख्त कार्रवाई, वनभूलपुरा पुलिस ने पकड़ी 11 पेटी अवैध शराब।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में वनभूलपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
आज 05 फरवरी 2025 को थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान मुस्तफा चौक से 20 मीटर आगे मलिक के बगीचे के पास एक व्यक्ति को अवैध शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 11 पेटी (526 पव्वे) बाजपुर गुलाब माल्टा मार्का देशी शराब बरामद की है।
अभियुक्त की पहचान:
गोकुल आर्या (पुत्र स्व. नंद किशोर) निवासी नवारखेड़ा, गौलापार, काठगोदाम, नैनीताल (उम्र- 28 वर्ष)
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर संख्या 33/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तारी व बरामदगी टीम:
- उप निरीक्षक निधि शर्मा
- कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा
- कांस्टेबल सुनील कुमार
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

