नैनीताल एसएसपी मीणा की कार्यवाही: एसएसपी मीणा के निर्देश पर पटाखा बुलेट और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान, 350 वाहनों पर एक्शन।

नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई: एसएसपी मीणा के निर्देश पर पटाखा बुलेट और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान, 350 वाहनों पर एक्शन
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल एसएसपी मीणा की कार्यवाही: एसएसपी मीणा के निर्देश पर पटाखा बुलेट और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान, 350 वाहनों पर एक्शन।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

नैनीताल एसएसपी मीणा की कार्यवाही *SSP NAINITAL के निर्देश पर पटाखा बुलेट एवं प्रेशर हार्न पर हुई कार्यवाही।

*मोडिफाइड, रेट्रो साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न के विरूद्व पुलिस ने चलाया अभियान, निकलवाई कई बसों/ट्रक में लगे तेज आवाज वाले हॉर्न*

यह भी पढ़ें 👉  बांद्रा से लालकुआं के लिए नई ट्रेन का शुभारंभ, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे उद्घाटन

*350 वाहनों पर नैनीताल पुलिस का एक्शन, 18 वाहन सीज, 274 वाहनों से उतरवाये साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा* जनपद में *मोडिफाइड/रेट्रो साइलेंसरों, तेज पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों एवं प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान* चलाते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना/यातायात एवं सीपीयू प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे।

 

*उक्त आदेश के अनुपालन में हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण* में जनपद में थाना/यातायात एवं सीपीयू पुलिस टीम द्वारा जनपद में *दिनॉक- 01 जुलाई से 07 जुलाई तक विशेष अभियान* चलाते हुए कार्यवाही की गयी जिसके चलते *पटाखे जैसी आवाज निकालने व आग उगलने वाले साइलेंसरों एवं प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही* करते हुए *चौपहिया/दोपहिया वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की है।*

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय उत्पादों की वैश्विक पहचान के लिए जरूरी है मानकीकरण: मुख्यमंत्री धामी

 

 

ध्वनि प्रदूषण फैलाने/राहगीरों को परेशानी में डालने वाले कुल- 350 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही* की गयी है।

 

*मोडिफाईड, रेट्रो साईलेन्सर-*
चालान- 89
सीज- 08 मोटर साइकिल
उतारे गये- 66

यह भी पढ़ें 👉  जगतोली दशज्यूला विकास महोत्सव में मुख्यमंत्री की वर्चुअल घोषणा

*प्रेशर हॉर्न-*
चालान- 261
सीज- 10
उतारे गये प्रेशर हार्न- 208 बस, ट्रक, डम्पर, पिकप, कार, मो0सा0

अगर आप भी सड़कों पर मॉडिफाई/रेट्रो साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न का प्रयोग कर वाहन दौड़ा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि, ऐसे वाहनों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यातायात नियमों का पालन करें।