शादाब हूसेन – सवाददाता
रुदपुर – आज दिनांक 8 नवंबर 2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा जनपद के निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के साथ अपराधों की समीक्षा हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के माध्यम से एसएसपी महोदय द्वारा संपत्ति से जुड़े विवादों की समीक्षा की गई। महोदय द्वारा बताया गया कि प्रायः देखा जा रहा है कि नई-नई कालोनियां बन रहीं हैं लेकिन कहीं पर भी सुरक्षा हेतु कोई भी कैमरा नहीं है।
एसएसपी महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं कि कॉलोनाइजर की मीटिंग लेकर कालोनी में बसने वाले लोगों की सुरक्षा व उनकी संपत्ति की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही करने जिसमें मुख्य रूप से कालोनी के आने व जाने वाले रास्तों में कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
यदि कोई कॉलोनाइजर इसमें लापरवाही करता है, कैमरा नही लगाते हैं या कालोनी में पर्याप्त संख्या में आईपी बेस कैमरा लगाकर कन्ट्रोल रूम में लिंक नही करवाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट, IPC (आईपीसी) व अन्य सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।






