अजय भट्ट का दृढ समर्थन: उत्तराखंड में शुरू हो रही 5120 करोड़ की परियोजनाएं, 11 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में बदलने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए।”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज /अंडर पास के शिलान्यास उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार जताया है
रुद्रापुर । केंद्रीय रक्षा एव पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि राष्ट्र को समर्पण के इस अभियान में उत्तराखंड में 5120 करोड़ की परियोजनाएं वर्ष 2024- 25 के लिए चल रही हैं जिनमें 11 स्टेशन वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के तर्ज पर बनाए जाएंगे। भट्ट ने बताया कि नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री के कर कमलों से काशीपुर जंक्शन और 3 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास/ लोकार्पण होगा।
केंद्रीय मंत्री भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को देश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं उत्तराखंड में भी रेलवे के विस्तार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 5120 करोड रुपए की परियोजनाएं चल रही है भट्ट ने कहा कि रेलवे द्वारा 17236 करोड़ के परियोजना उत्तराखंड में समर्पित की गई है। जिन में वर्ष 2024- 25 के लिए 5120 करोड़ के बजट से विकास कार्य चल रहे हैं।
जिनमें 11 स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेंगे हैं भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन में 26 फरवरी को होने वाले रेलवे स्टेशनों के पुनर विकास एवं रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास के शिलान्यास उद्घाटन में उनके संसदीय क्षेत्र में काशीपुर रेलवे स्टेशन व तीन रेलवे अंडरपास का शुभारंभ व शिलान्यास होगा भट्ट ने उत्तराखंड को मिली सौगात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।