रक्षाबंधन के दिन परीक्षा होने पर छात्रों ने जताया विरोध।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के छात्रों द्वारा कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर मांग की गई कि रक्षाबंधन के दिन होने वाली परीक्षा को रद्द किया जाए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर कहा गया है कि छात्र छात्राओं को रक्षाबंधन का पूरे वर्ष भर इंतजार रहता है लेकिन परीक्षा घोषित होने से उन में मायूसी है उन्होंने कहा कि यदि 11 तारीख रक्षाबंधन के दिन परीक्षा आयोजित की जाती है तो उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता रितिक कैंतूरा ने बताया कि यदि कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करेगा और आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील पवार ने बताया कि छात्रों द्वारा ज्ञापन दिया गया है और इस संबंध में उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से संपर्क किया है जैसे ही वहां से सूचना आयेगी छात्रों छात्राओं को अवगत करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नवीन कार्यकारिणी घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *