SVEEP नैनीताल का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी।

ख़बर शेयर करें -

SVEEP नैनीताल का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप टीम ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में लगभग 94 बालिकाओं को ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाना सिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुधा जोशी, एन.एस.एस. प्रभारी कविता पाठक , दीप्ति पंत और ब्लॉक समन्वयक मोनिका चौधरी भी उपस्थिति रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

 

 

जनपदीय सह – समन्वयक ललित मोहन पांडे और गौरी शंकर कांडपाल ने सभागार में बालिकाओं को रुचि पूर्ण तरीके से मतदाता पहचान पत्र बनवाना सिखाया। दूसरी तरफ सायंकालीन सभा में ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के 52 नए वोटर और 12 स्वयंसेवकों को ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवाना सिखाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

 

इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल्स यूनिवर्सिटी के डॉ. अमित मित्तल और डॉ. संदीप बधानी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ प्रदीप उपाध्याय तथा राकेश लाल आदि उपस्थित रहे।