तराई पश्चिम वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: आमपोखरा वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 12 नवम्बर 2024 – आज तराई पश्चिम वन विभाग ने प्रभागीय वन अधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार आमपोखरा राजि की दक्षिणी आमपोखरा बीट के प्लॉट संख्या 55 में अवैध अतिक्रमण के प्रयास को ध्वस्त किया। विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से वन क्षेत्रों पर हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त संदेश दिया गया है।
इस अभियान में उप प्रभागीय वन अधिकारी जसपुर सुश्री चित्रांजली नेगी, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर मनीष जोशी, वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा पूरण सिंह खनायत, वन बीट अधिकारी मोहित रावत और नवीन चंद्र सहित वन सुरक्षा बल के कई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।
वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई वन संरक्षण के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।