भारत का इरादा मेजबान के खिलाफ तीसरी मैच जीतकर सीरीज में जीत हासिल कर इतिहास रचने का है। इसलिए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए रविवार को जमकर पसीना बहाया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है। भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में पकड़ बनाने के बाद भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई। चौथे दिन मेजबान कप्तान डीन एल्गर की पारी ने भारत के हाथ से मैच छीन लिया। इस हार को भुलाकर साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने के उद्देश्य से तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए रविवार को जमकर पसीना बहाया।

