उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक

रुद्रपुर – शहर में फिर कुछ बदमाश ने दहशत फैला दी है। बीती आधी रात को एक व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार इन बदमाश ने गोलियां चलाने के बाद व्यापारी को फोन के जरिए जान से मारने की धमकी दी है। वही पीड़ित व्यापारी ने इस मामले की रिपोर्ट कराईं है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने काल की सीडीआर और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र की मैंने मार्किट में गुप्ता मेडिकल वाली गली निवासी एक फार्म स्वामी सत्यपाल चोपड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 फरवरी की रात लगभग 12 बजे उनके घर के ठीक सामने एक गोली चलने की आवाज सुनाई दी।गोली चलने के तुरंत बाद ही किसी अज्ञात युवक का फोन आया। उसने घर के सामने गोली चलाने की बात कहते हुए धमकी दी। चोपड़ा ने बताया कि जब फायर करने की वजह पूछी गई तो आरोपी ने दिन दहाड़े गोली मारने की धमकी दी। वही दोबारा फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था। व्यापारी ने बताया कि जब घर पर लगें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें स्कूटी सवार दो युवक दिखाई दे रहे हैं।
इसमें पीछे बैठे युवक ने घर के सामने फायर किया है। पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि व्यापारी के घर के सामने हुई फायरिंग के मामले में फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। काल डिटेल की सीडीआर के अलावा सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।























