10वीं का छात्र स्कूल के टूर के साथ घूमने गया, गंगा में बह गया, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तलाश में जूटी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
ऋषिकेश – लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत फूल चट्टी आश्रम के निकट नहाने के दौरान कक्षा 10 का एक छात्र गंगा में बह गया। छात्र की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चला कर शुरू कर दी है। फिलहाल छात्र का कुछ पता नहीं चला है।
साकिब तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। इसरार की तीन बेटियां 10 वर्षीया उजैफा खातून आठ वर्षीया जैनब हुदा व छह वर्षीया शानिया हयात हैं। साकिब तीनों से बड़ा था। इसरार अहमद हलौरा गांव में ही मदरसा आधुनिकीकरण के तहत शिक्षक हैं। प्रधान इंद्रजीत साहू ऋषिकेश के पल-पल की अपडेट लेकर परिवार वालों को जानकारी देने में लगे हैं।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से 60 छात्रों का दल लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह घूमने के लिए पहुंचा। इस दौरान सभी छात्र फूल चट्टी आश्रम के निकट गंगा किनारे घूमने चले गए। मौके पर 15 वर्षीय साकिब नाम का कक्षा 10 में पढ़ने वाला छात्र नहाने के दौरान अचानक गंगा में बह गया। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर आई।
फिलहाल एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया है। लेकिन साकिब का गंगा में कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द से जल्द साकिब को तलाशा जा सके इसके लिए तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।