11 साल के लड़के ने टाला बड़ा हादसा, लाल टी-शर्ट उतारी और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर उसे लहराने लगा।

ख़बर शेयर करें -

11 साल के लड़के ने टाला बड़ा हादसा, लाल टी-शर्ट उतारी और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर उसे लहराने लगा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

कोलकाता-  11 साल के लड़के की सूजबूझ से बंगाल में ट्रेन हादसा टल गया. पांचवीं कक्षा का छात्र मुर्सलीन गुरुवार दोपहर जब मालदा स्थित अपने घर से रेलवे पटरियों के किनारे एक खाई में मछली पकड़ने पहुंचा तो वह ट्रैक पर बने एक बड़े गड्ढे को देखकर हैरान रह गया।

 

 

इसी दौरान वहां सिलचर जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस पहुंच गई। तभी छात्र ने अपनी लाल टी शर्ट लहराकर ड्राइवर का ध्यान खींचा. ट्रैक पर लड़के को अपनी लाल टी-शर्ट लहराते देख ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने लड़के की सतर्कता और सूजबूझ की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 पर झूठी फायरिंग की सूचना देना पड़ा भारी, भीमताल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर की कार्रवाई।

 

 

बताया गया है कि पिछले दिनों उत्तर बंगाल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर यह बड़ा गड्ढा हो गया था. इसमें पानी भरा था और रेलवे ट्रैक कमजोर हो गया था. मुर्सलीन ने खतरे को महसूस किया. सिलचर जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस के पास के भालुका रोड रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद 11 साल के लड़के ने अपनी लाल टी-शर्ट उतार दी और ट्रेन चालक का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसे तेजी से लहराना शुरू कर दिया. मुर्सलीन के इस काम की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद खूब तारीफ हो रही है. सैकड़ों लोग उनकी प्रशंसा करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

 

मुर्सलीन ने बताया, ‘बारिश हो रही थी और मैं रेलवे ट्रैक पार करके मछली पकड़ने के लिए खाई में आ गया. मैं मछली पकड़ने में व्यस्त था, लेकिन कुछ मिनटों के बाद जब मैं एक भी मछली नहीं पकड़ सका तो मैंने बस चारों ओर देखा. मैंने देखा कि बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी और पत्थर बह गए थे. मुझे लगा कि यह ट्रेन के लिए खतरा पैदा कर सकता है. उसी समय मुझे ट्रेन की सीटी सुनाई दी. मैंने एक पल भी नहीं गंवाया. मैंने अपनी लाल टी-शर्ट उतारी और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर उसे लहराने लगा।