रोशनी पांडेय – सह सम्पादक

कांग्रेस कार्यालय रामनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती। आज दिनांक 14 अप्रैल शुक्रवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय रामनगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों एवं भारतीय संविधान निर्माण में उनके उत्कृष्ट योगदान पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उसके पश्चात संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी मोहम्मद अकरम ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर जी का पूरा जीवन संघर्ष सत्य निष्ठा लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जिंदगी बहुत ही मुश्किल भरी रही। उन्होंने बहुत से कष्टों का सामना करा करना पड़ा।
कठिन से कठिन परिस्थिति में उन्होंने अपनी पढ़ाई की। समाज के हित में निरंतर काम करते हुए अपनी शिक्षा ग्रहण की और अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए समाज के प्रति उनका सेवा भाव निरंतर चलता रहा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री किशोरी लाल ने कहा कि संविधान में भारत के हर नागरिक को समान अधिकार दिए ऐसा व्यक्तित्व पूरे विश्व में केवल बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के अलावा कोई नहीं हो सकता। सभी वक्ताओं ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान जनता से किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत व कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा ने किया। इस दौरान सतेस्वरी रावत, वीना रावत, सभासद गुलाम सादिक, पूर्व सचिव छात्र संघ विनय पडलिया, पूर्व सचिव छात्र संघ नवीन सुनेजा, पूर्व सचिव छात्र संघ कमल तिवारी, पूर्व उपसचिव छात्र संघ जीवन अधिकारी,
पूर्व कोषाध्यक्ष छात्र संघ अनुभव बिष्ट, पूर्व कोषाध्यक्ष छात्रसंघ धीरज मोलिखी, देवेंद्र चिलवाल, वीरेंद्र लटवाल, कमल नेगी, कुबेर कड़ाकोटी, अंकुश अग्रवाल, भास्कर चमियाल, गणेश आर्य, सुमित तिवारी आदि मौजूद रहे।
