रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रामनगर।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाद्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का पुतला दहन किया। गुस्साये कार्यकर्ताओ ने कहा उत्तराखण्ड के जनमानस को हरामखोर बनाने का बयान के जिम्मेदार मंत्री को शोभा नही देता। आप नेता शिशुपाल रावत ने कहा कि सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड के लोगों को केजरीवाल द्वारा हरामखोर बनाने की जो बात कही वह उनकी बचकानी ओर ओछी हरकत है। उन्होंने सुबोध उनियाल को चेतावनी दी कि अगर फ्री की योजना लेने को आप उत्तराखंड के लोगों को हरामखोर कह रहे है तो पहले अपने गिरहबान में झांके।आप खुद मंत्री हैं आप 4000 यूनिट बिजली फ्री ले रहे हैं वह अन्य सुविधाएं फ्री अभी तक ले रहे हैं। उनको तुरंत छोड़ें, नहीं तो आपको कोई हक नहीं है कि उत्तराखंड की जनता को आप हरामखोर कहे। आप नेता रावत ने कहा किउत्तराखंड की जनता ने उत्तराखंड इसलिए मांगा था, कि हमें हमारे हकों पर अधिकार हो, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य पर हमारा अधिकार होना चाहिए । खनन पर हमारा अधिकार होना चाहिए। जो मात्र आज कुछ मंत्री और विधायकों का अधिकार है । प्रदेश सरकार के मंत्री ओछी बयानबाजी से बाज आये। इस दौरान नवीन नैथानी, जुल्फिकार अली ,ललित मोहन पांडे, निश्चय पपने, हिमांशु तिवारी, सौरभ नेगी ,सुनीता रावत, एकता पोखरियाल, नेहा नेगी, दीपक टम्टा, लीला देवी आदि मौजूद रहे।























