शादाब हूसेन – सवाददाता
बाजपुर। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने खुलासा करते हुए बताया सुल्तानपुर पट्टी स्थित कर्बला में दंगल प्रतियोगिता का समापन चल रहा था उसी बीच विवाद हो गया और भीड़ एकत्र हो गई भीड़ में एक व्यक्ति द्वारा अवैध पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी जिस पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वीडियो वायरल होने पर 2 घंटे में पुष्टि कर ली गई उस व्यक्ति शिनाख्त माजिद हुसैन पुत्र हामिद हुसैन निवासी नेता नगर सुल्तानपुर पट्टी के रूप में हुई जिसको टीम बनाकर घेराबंदी कर कहलो होटल के पास उसको क्रेटा कार के साथ एवं एक पिस्टल 32 बोर तीन कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट सहित मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
जहां से आरोपी को उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने माजिद हुसैन का अपराधिक रिकॉर्ड जिस पर 6 मुकदमा दर्ज है और 2016-17 में दो बार गुंडा एक्ट लगाई गई है। उन्होंने बताया आयोजक पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।