राहुल मिष्ठान भण्डार के बाहर भट्टी का सामान चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा मय चोरी किए सामान के साथ गिरफ्तार किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

संक्षिप्त विवरण- दि0 09.04.23 को वादी विकास पाल पुत्र सुरेश पाल नि0 पीरूमदारा रामनगर नैनी0 द्वारा एक किता तहरीर बाबत अपनी दुकान राहुल मिष्ठान भण्डार के बाहर से दो व्यक्तियो द्वारा भट्टी का सामान चोरी करने की लाकर दाखिल की थी जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 145/23 U/S 379 IPC पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेश जोशी द्वारा की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित कर चोरी के निस्तारण करने हेतु टीम गठित की गयी प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा अभि0गण 1.सुनील सिहं पुत्र ओमप्रकाश नि0 उदयपुरी मझरा पीरूमदारा रामनगर 2. आकाश बिष्ट पुत्र सुनील बिष्ट नि0 उदयपुरी मझरा पीरूमदारा रामनगर को कठियापुल तिराहे से मय चोरी किए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

गिरफ्तारी टीम 1-SHO अरुण कुमार सैनी –रामनगर
2.व0उ0नि0 अनीश अहमद – रामनगर
3.उ0नि0 राजेश जोशी – रामनगर
4. का0 राजेश सिंह – रामनगर
5. का0 रतन सिंह – रामनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *