पत्नी के ऊपर एसिड फेकने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे मे किया गिरफ़्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

रामनगर में अपनी पत्नी के ऊपर एसिड फेंकने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें कि नसीम का विवाह पीड़िता से 7 वर्ष पूर्व हुआ था उसके दो मासूम बच्चे भी हैं। आपसी कलह के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में एसओजी टीम तथा थाना कालाढूंगी की पुलिस टीम को सम्मिलित करते हुए टीमों का गठन कर रवाना किया गया पुलिस टीमों के द्वारा मुखबिर मामूर कर मोबाइल सर्विलांस आदि अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए अभियुक्त नसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम को 5000/-Rs. का नगद पुरस्कार भी दिया जा रहा है। वही डॉक्टर जगदीश ने बताया कि अभियुक्त ने जहां से एसिड खरीदा था उसकी भी गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी के ऊपर धारा 323/ 504/ 307/ 326 ए भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *