एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस का एक्शन,** रेट्रो/मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगे 71 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस का एक्शन,** रेट्रो/मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगे 71 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को वाहनों में रेट्रो/मोडिफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध साप्ताहिक अभियान चलाए जाने के सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बालकों को कानूनी सेवा के लिए विशेष इकाई द्वारा मानव अधिकार दिवस पर नेब में आयोजित जागरूकता शिविर**

 

 

 

 

जिस आदेश के क्रम में जनपद के थानों द्वारा *23 वाहनों के रेट्रो सिलेंसर* तथा *48 वाहनों के प्रेशर हॉर्न* निकाले गए। इस प्रकार के वाहनों के *कुल 71 चालान* किए गए जिनका संयोजन शुल्क *72,000 रुपए* जुर्माना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का कड़ा एक्शन** फर्जी पुलिस बनकर ड्रामा कर महिला ने खूब की पुलिस की छवि खराब** असली पुलिस की जब पड़ी नजर तो अब माफ़ी मांगते फिर रही है ड्रामेबाज*

 

 

 

 

नैनीताल पुलिस द्वारा रेट्रो/मोडिफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है।

 

 

*मीडिया सैल*
*(नैनीताल पुलिस)*