अतुल तिवारी संवाददाता
काशीपुर – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 20/07/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी (1) मंगरू सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी सेमल पुर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या 4559/17 धारा 60 EX ACT ACT(2) बलवंत सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम रमपुरा कुंडेश्वरी थाना काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या धारा 6935/19 138 NI गिरफ्तार किया गया।
और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम (1) चौकी प्रभारी कु डे स्व री उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह (2) उप निरीक्षक प्रदीप पंत(3) कांस्टेबल मुकेश कुमार
























