प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर मदरसे की सील हटाई, मुस्लिम समाज ने जताया आभार।

ख़बर शेयर करें -

प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर मदरसे की सील हटाई, मुस्लिम समाज ने जताया आभार।

 

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद के मदरसे की सील की खोली गयी।

 

रामनगर। हाईकोर्ट उत्तराखंड के आदेश के उपरांत प्रशासन के द्वारा विगत दिनो सील किये गये जामा मस्जिद के परिसर स्थित मदरसे की सील गत देर शाम खोल दी गयी। ज्ञात रहे कि विगत दिनो उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व उनकी टीम के द्वारा जामा मस्जिद स्थित मदरसा मिफतुल उलूम जामा मस्जिद को प्रपत्र पूर्ण नही होने की बात कहते हुये सील कर दिया गया था। इस संदर्भ मे जामा मस्जिद के प्रशासन शकील खान ने हाईकोर्ट नैनीताल की शरण ली व हाईकोर्ट ने कुछ आवश्यक शर्ताे के साथ मदरसे की सील खोले जाने के आदेश पारित किये।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

 

 

 

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन मे एसडीएम श्री कुमार के द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत कार्यवाहक रूप से रामनगर तहसीलदार का प्रभार देख रहे कालाढंूगी तहसीलदार नरेन्द्र कुमार गहतोड़ी, रामनगर शहर पटवारी राहुल आर्या, पाटकोट के लेखपाल कैलाश चंदोला की टीम को मौके पर पर भेजकर शुक्रवार की देर शाम प्रशासक शकील खान, शहर पेश इमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी, डाॅ. जफर सैफी, मौज्जिम मुजफ्फर अली आदि की मौजूदगी मे मदरसे की सील को खुलवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा न्यूनीकरण पर सख्त सरकार, एक हफ्ते में विभागीय एक्शन प्लान।

 

 

 

 

इधर हाईकोर्ट से राहत मिलने पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा हाईकोर्ट व अधिवक्ताओ का आभार व्यक्त किया गया।