यूक्रेन में फंसे छात्रों का हौसला बढा रहा है प्रशासन, सूचना के लिए जारी किए नंबर।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

ऊधम सिंह नगर – रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध वहां फंसे लोगों के परिजनों के लिए जिला प्रशासन ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। प्रशासन ने उनकी चिंताओं पर विराम लगाते हमदर्दी जताते हुए कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।जिन पर सूचनाएं प्राप्त हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित छात्रों के परिजनों की काउंसलिंग कर प्रशासन उनका हौसला बढ़ा रहा है।अब तक करीब 11 छात्राओं सहित 24 लोगों की सूचना जिला के पास पहुंच चुकी है। इस सूचना को प्रशासन ने उत्तराखंड सचिवालय भेज दिया है। यूक्रेन में जो लोग फंसे हैं उनमें से अधिकांश एमबीबीएस के छात्र छात्राएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

 

यह वहां डाक्टरी की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।रुस और यूक्रेन के बीच तनाव पूर्ण स्थिति से इनके परिजनों की चिंता बढ़ गई है। वही युद्ध शुरू होने के बाद यह चिंताएं और भी अधिक बढ़ गई है। जिले के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी उमा शंकर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर रुद्रपुर के नौ, खटीमा व काशीपुर के चार चार गदरपुर के एक, किच्छा और बाजपुर, नानकमत्ता के दो दो लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

इसकी सूचना उत्तराखंड के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु को भेज दी गई है।यह जानकारी एबेसी भेजी जाएगी। नेगी ने बताया कि यूक्रेन से अपने लोगों को वतन वापसी लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। शासन ने जो भी जानकारी मांगी थी उसे उपलब्ध करा दिया गया है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर के जरिए यूक्रेन में फंसे अपने लोगों की सूचना देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है वह लोग जल्द ही भारत वापसी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *