उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

टिहरी – पहाड़ में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पर्वतीय क्षेत्रों से गुलदार के हमले की खबर आने से लोगों में डर पैदा हो गया है। तो वहीं टिहरी के बालगंगा रेंज में गुलदार ने 12 साल के किशोर को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि बीती शाम ग्राम पंचायत मयकोट के अल्दी तोक में 12 वर्षीय अपने दोस्तों के साथ खेलने मयकोट गांव में गया था। वहीं जब बच्चा वापस अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में गुलदार ने बच्चे पर हमला करते हुए उसे अपना निवाला बना लिया।
जब अरनव तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी ढूंढ शुरू की। ग्रामीणों ने रास्ते में खून के धब्बे मिलने पर जंगल में बच्चे की तलाश की। तो झाड़ियों में देर रात अरनव का शव बरामद हुआ। वहीं गुलदार के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे है।
