पाटकोट में महिलाओं का शराब विरोधी आंदोलन 26वें दिन भी जारी।

ख़बर शेयर करें -

पाटकोट में महिलाओं का शराब विरोधी आंदोलन 26वें दिन भी जारी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पाटकोट। गाँव पाटकोट में महिलाओं द्वारा शराब विरोध में चलाया जा रहा आंदोलन आज 26वें दिन भी जारी रहा। महिलाओं का कहना है कि जब तक पाटकोट रोड से शराब की दुकान हटाई नहीं जाती, तब तक उनका आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीअन्न से स्वाद, स्वास्थ्य और स्वरोजगार—शेफ संवाद में बोले मुख्यमंत्री धामी

महिलाओं ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन उनकी बातों को अनसुना कर रहा है और आबकारी विभाग की मिलीभगत से यहाँ शराब का ठेका खोला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

विरोध कर रहीं प्रमुख महिलाओं में हेमा देवी, मोहिनी देवी, प्रभावती देवी, गुड्डी देवी, पुष्पा देवी, पूनम देवी, बबिता देवी, हंसी देवी, कमला देवी सहित पंकज, रमेश, हेमू सती और दर्जनों अन्य ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

महिलाओं ने संकल्प लिया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से लगातार जारी रहेगा।