माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा संचालित नशा विरोधी आंदोलन सप्ताह।

ख़बर शेयर करें -

माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा संचालित नशा विरोधी आंदोलन सप्ताह।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड एवम माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य में , नशे के बढ़ते मामलो की रोकथाम के दृष्टिगत,जागरूकता के उद्देश्य से दिनांक 11.03.2024 से 18.03.2024तक संचालित विशेष नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत माननीय जिला न्यायाधीश महोदय/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गर्शन में जिला नैनीताल में आज दिनांक 15.03.2024 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा एम बी पी जी कॉलेज, एन एस एस के छात्रों हेतु, प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर, में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।

 

 

 

जिसमे सचिव द्वारा छात्रों से युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते मामलो पर वार्ता करते हुए, नशे के मामले बढ़ने के विशेष कारण , क्यों युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है, पर छात्रों के विचार जानने की कोशिश कर, नशे के दुष्प्रभाव एवं उस से बचने के उपाय के विषय पर छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभाव,संबंधित दंडात्मक प्रावधान,समाज को नशा मुक्त बनाने में पेरेंटिंग, चाइल्ड काउंसलिंग, शिक्षको, संगति, अभिभावकों का योगदान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

 

सचिव द्वारा छात्रों से इंटरेक्ट करते हुए आज की पीढ़ी क्यू नशे की चपेट मे आ रही है,एवम किस प्रकार से पेरेंटिंग एवम काउंसलिंग के माध्यम से रोका जा सकता है,आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षु न्यायाधीश श्री नवीन राणा एवं कुमारी तान्या मिड्डा द्वारा भी छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए नशे से दूर रहने, किस प्रकार से स्वयं को नशे से बचाया जा सकता है, नशे के शारीरिक एवं सामाजिक दुष्प्रभाव, एवं संबंधित दंडात्मक प्रावधान से जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

 

 

 

पी एल वी श्रीमति नीमा जोशी द्वारा जिला विधिक सेवा के कार्यकलाप, निशुल्क विधिक सहायता, एल एस एम एस, एल ए आई एस पोर्टल,नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई । कार्यक्रम में एम बी पी जी कॉलेज के डायरेक्टर, प्रोफेसर भाकुनी, प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर के पदाधिकर्गण भी उपस्थित रहे।