लश्कर का कमांडर ढेर तीन दिन में चौथा आतंकी ढेर।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

श्रीनगर- कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में रविवार दोपहर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया। इसके बाद एनकाउंटर की कार्रवाई शुरू कर दी गई। फिलहाल यह कार्रवाई अभी तक जारी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने अब तक की कार्रवाई में लश्कर के तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। वही यह भी माना जा रहा है कि इस इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकतें हैं।

 

इसलिए सुरक्षा बल बेहद सतर्कता से सर्च आपरेशन चला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में यह तीन दिन में चौथा एनकाउंटर है। कश्मीर पुलिस के आई जी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी निशाने पर थे।आई जी कश्मीर के अनुसार एनकाउंटर में आरिफ हजार उर्फ रेहाप मारा गया है। उसने इंस्पेक्टर परवेज़ की मस्जिद के सामने हत्या कर दी थी। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर शाहिद और एक मोबाइल शाप चलाने वाले को भी मारा था। उसके खिलाफ श्रीनगर में सात मुकदमे दर्ज थे।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मार गिराए। इलाके को चारों तरफ से सुरक्षा बलों ने घेर लिया।आई जी कुमार के अनुसार इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।आई जी ने बताया कि इस इलाके में अभी भी कुछ आतंकी छिपे हो सकतें हैं।उनकी खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *