महिला से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

किच्छा- कोतवाली पुलिस ने महिला को धक्का मारकर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस टीम ने लूट में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।इस मामले का खुलासा करते पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार को शाम आजाद नगर रोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला को धक्का मारकर मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया था, और मोबाइल लूटने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए थे।

 

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर लगें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बाइक सवार आरोपियों की पहचान कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गांव डंडियां अभय चन्द्र शेरो वाली बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी साहिल और जाबिर को घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला का लूटा गया मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत,उप निरीक्षक गौरव जोशी,उप निरीक्षक दीपक जोशी, सिपाही जगमोहन सिंह, राजीव जोशी,दीपक बोरा, प्रवेश गुप्ता,खष्टी पाठक, सोनिया आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *