मां-बेटी समेत तीन को किया गिरफ्तार गायें चोरी के मामले में संलिप्त।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक

काशीपुर में बीते 29 मई को शहर के बीचोबीच बड़े गुरुद्वारे के पास से घात लगाए हुए अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई । गाय और उसके बछड़े समेत घटना में लिप्त 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। आपको बताते चलें कि काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल के रहने वाले गोपाल पुत्र सुरेश की गाय अचानक घास चरते समय बड़े गुरुद्वारे के पास से चोरी हो गई थी।

 

जिसकी कि सूचना बीते रोज गोपाल द्वारा कोतवाली काशीपुर को दी गयी कि उसकी पालतू गाय उम्र करीब 3 वर्ष जिसने अभी 5 दिन पहले ही बछड़े को जन्म दिया था जिसे 29 मई को बड़े गुरुद्वारे के पास घास चरते हुये किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गयी है। जिसके बाद आधार पर कोतवाली काशीपुर में धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति का तहसीलदार से निवेदन, रामलीला मंचन का कार्यक्रम शीघ्र घोषित करने की अपील।

 

मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो में साफ नजर आ रही महिलाओं की पहचान के बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर आज रामनगर रोड स्थित रेलवे क्रांसिंग के पास चोरी गई गाय को पिकप संख्या UK18CA 1757 में चालक अशरफ पुत्र राहत खां निवासी मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती कोतवाली काशीपुर उधमसिंहनगर, चन्द्रवती पत्नी किशन पाल निवासी शौका नगला थाना केलाखेड़ा व उसकी शादीशुदा पुत्री कविता पत्नी मंगल सेन निवासी टांडा उज्जैन थाना काशीपुर के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मामले में आईपीसी की धारा 411 की वृद्धि की गई। पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि घटना के दिन हम तीनों किसी जानवर को चोरी करने व उससे मोटा पैसा कमाने की नीयत में घूम रहे थे कि हमें बड़े गुरुद्वारे के पास एक नई दुधारू गाय दिख गई जो हमें पसंद आ गई। आसपास कोई नहीं होने पर मौके का फायदा उठाते हुए हम तीनो ने मिलकर तत्काल उसे पिकअप में लादा और टांडा उज्जैन की तरफ ले गए और उसे छिपाकर कहीं बांध दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास।

 

आज हम उसे तीनो मिलकर अच्छे दामों में बेचने व बेचे हुये पैसे आपस में मिलकर बांटने की चाह में काशीपुर आए थे कि तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र परिहार, नवीन बुधानी, कॉन्स्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल तथा सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *