दरिंदों का हमला: कारोबारी की पत्नी की नृशंस हत्या, लाखों की लूट के साथ मथुरा में दरिंदों ने किया हमला”

ख़बर शेयर करें -

दरिंदों का हमला: कारोबारी की पत्नी की नृशंस हत्या, लाखों की लूट के साथ मथुरा में दरिंदों ने किया हमला”

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र की गुरुकृपा विलास काॅलोनी में कंठीमाला कारोबारी और उनकी पत्नी की नृशंस इरादे से हत्या के लिए हमला उस वक्त किया था, जब वे गहरी नींद में सो रहे थे। इसके बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला कल्पना की मौत रात करीब तीन बजे होने का अनुमान लगाया गया है। उनके सिर की सभी हड्डी टूटी पाई गईं। इधर, कारोबारी अभी अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। परिजनों के अनुसार घर से करीब 50 लाख रुपये और 20 लाख रुपये के जेवरात गायब हैं। इस वारदात में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं, जिनमें कॉलोनी में लगे सीसीटीवी के फुटेज सबसे खास हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ससुराल में घुसकर पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार।

 

 

कारोबारी के पुत्र गोविंद व बहू के भाई भाजपा नेता श्याम सिंघल ने बताया कि वृंदावन स्थित कृष्णा मुकुट वाला फर्म से कृष्ण कुमार अग्रवाल शनिवार शाम इनोवा क्रिस्टा कार से घर आए। कार को चालक लेकर आया। कार को घर के बाहर खड़ा कर रात को नौ बजे करीब अपने घर को चला गया। इसके बाद वह रात को 2.30 बजे फिर से काॅलोनी में आया। घर के पास पहुंचने पर उसने कार का लॉक खोला। इसके बाद कार की डिग्गी में से नकाबपोश एक व्यक्ति उतरता है और चालक के साथ घर के अंदर घुसता है।

 

घर के मुख्य द्वारा का ताला नहीं लगा था। सिर्फ अंदर घुसने के बड़े गेट का ताला लगा हुआ था। इसके चलते दोनों गेस्ट रूम के उस दरवाजे की ओर जाते हैं, जो सीधे बाहर की ओर खुलता है। इसके बाद रविवार सुबह छह बजे कार को नकाबपोश बदमाश लेकर जाता है। चालक उसके पीछे से अलग जाता है। इसके बाद नौ बजे चालक फिर से घर पहुंचा। घर में कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल के लहूलुहान हालत में पड़े होने की जानकारी गोविंद को फोन पर दी। गोविंद और श्याम सिंघल ने बताया कि बदमाश को कार में छिपाकर चालक ही लेकर आया था। उसने घर में गेस्ट रूम के रास्ते प्रवेश पाने के लिए एक दिन पहले ही उक्त गेट को अंदर से खोल दिया था।

पुलिस इस वारदात में सबसे अहम कड़ी कार को ले जाने वाले बदमाश की तलाश में लगी है। पुलिस ने कार के मूवमेंट, टोल पार करने आदि की जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि वारदात के बाद बदमाश कार को लेकर पहले फरह टोल पर पहुंचा। वहां उसने टोल को पार नहीं किया। दो बार चक्कर काटने के बाद वह भरतपुर मार्ग होते हुए कार लेकर राजस्थान की ओर चला गया। पुलिस की एक टीम टीम कार की खोजबीन में राजस्थान में रविवार को दिनभर भटकती रही।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कल्पना अग्रवाल की मौत का कारण सिर की हड्डी किसी रॉड जैसी भारी वस्तु के प्रहार से टूटने और रक्तस्राव होने से सामने आया है। कल्पना के शरीर पर कोई अन्य चोट या बदमाशों से संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया गया है कि सोते वक्त दंपती पर हमला किया गया था। श्याम सिंघल ने बताया कि उनकी बहन की सास के गले से सोने की जंजीर, कानों से कुंडल, हाथों से कंगन, ससुर के हाथों से कड़े, अंगूठियों को भी बदमाश लूट ले गए।