सुंदरपुर में सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमला।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर- रमपुरा मे जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने कहा कि रविवार को ग्राम सुंदरपुर में सांसद लॉकेट चटर्जी के काफिले पर विधायक राजकुमार ठुकराल के समर्थकों ने सोची समझी साजिश के तहत हमला किया, जो महिलाओं के प्रति उनकी दुर्भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज की भद्र नेता के साथ हुई घटना का बदला बंगाली समाज वोट की चोट से विधायक राजकुमार ठुकराल से जरूर लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

श्री अरोरा ने कहा कि भाजपा की उत्तराखंड सहप्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी का सुंदरपुर में प्रचार कार्यक्रम पहले से तय था, लेकिन विधायक ठुकराल ने जानबूझकर सुंदरपुर में अपना कार्यक्रम लगाया, ताकि सांसद लॉकेट चटर्जी को अपमानित करने का मौका मिल सके। उन्होंने सवाल किया कि आखिर ठुकराल की क्या मजबूरी थी कि वह उसी दिन सुंदरपुर गए, जब भाजपा सांसद वहां प्रचार कर रहीं थीं?

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि दरअसल विधायक ठुकराल भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी से रंजिश मानने लगे हैं। ठुकराल समर्थकों ने महिला सांसद पर छींटाकशी की। इससे पहले उनकी एक आडियो भी वायरल हो चुकी है, जिसमें वह महिला सांसद पर घोर अपमानजनक टिप्पणी कर चुके हैं। कहा कि बंगाली समाज की महिला को टारगेट करते समय विधायक यह भूल गए कि बंगाली समाज इस अपमान का बदला जरूर लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

भाजपा नेता सुरेश कोली ने कहा कि महिला किसी भी समाज की हो, उसे आदर की दृष्टि से देखने की परंपरा रही है। ठुकराल यदि महिलाओं का सम्मान करते तो आज यह नौबत नहीं आती। इस दौरान सुरेश कोली धर्मकोली ,चन्द्रसेन कोली ,रामकृष्ण कोली ,महेश कोली ,राजकुमार कोली,त्रिलोक कोली ,अजय मौर्य ,रविपाल ,रतनलाल पाल ,रघुवरदयाल ,लालमन लालू ,सुरेश कोली ,अनिल कोली ,वीरू कोली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *