सभासद के नेतृत्व मे रँगारंग कार्यक्रमों के साथ याद किये गए अगस्त क्रांति के संग्रामी।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडे सह – संपादक  

रामनगर – अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर सभासद भुवन सिंह डंगवाल व रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर पम्पापुर में अगस्त क्रांति के संग्रामियों की याद में स्कूली बच्चोँ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए।। शुरुआत रंगकर्मी मानसी रावत द्वारा आजादी के दौर के गीत, हम हैं इसके मालिक,सरफ़रोशी की तमन्ना ,मैं उनके गीत गाता हूं के उपस्थित प्रतिभागियों के साथ सामूहिक वाचन से हुई।तीसरी कक्षा के विहान अग्रवाल ने पियानो पर सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, ए वतन प्यारे वतन,हम होंगे कामयाब गा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षक मण्डल के संयोजक नवेन्दु मठपाल ने 1942 के अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।अगस्त क्रांति मैदान मुम्बई में आज ही के दिन 1942 में तिरंगा फहराने वाली अरुणा आसफ अली के जीवन के बारे में बताते हुए जानकारी दी गयी कि अरुणा जी का जन्म बंगाली परिवार में 16 जुलाई सन 1909 ई. को हरियाणा, तत्कालीन पंजाब के ‘कालका’ नामक स्थान में हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

इनका नाम ‘अरुणा गांगुली’ था ।इस दौरान प्रतिभागी बच्चों द्वारा आजादी के संग्रामियों के चित्र बनाये, कई कविताए और निबंध सुनाये गए,इस मौके पर क्षेत्र के लगभग 75 बच्चों द्वारा भाग लिया गया,प्रत्येक प्रतियोगिता मे सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरुष्कार दिए गए,व कई प्रतियोगिता मे सांत्वना पुरुष्कार भी दिए गए,कार्यक्रम मे बच्चों के साँथ साँथ उनके अभिभावकों द्वारा भी कार्यक्रम मे सहयोग किया गया, वही दूसरी तरफ सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा घर घर झंडा कार्यक्रम के तहत लगभग 100 झंडे क्षेत्रवासियो को बांटे,सभासद द्वारा बताया गया इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए समय समय पर किये जाने चाहिए इससे बच्चो को बहुत अच्छी सीख प्राप्त होती है व हमारा इतिहास जान पाते है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने की कौशल विकास विभाग की समीक्षा, युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने पर दिया जोर

 

उन्होने बताया ऐसे कार्यक्रम वार्ड मे समय समय पर कराये जाते रहते है, कार्यक्रम मे सौरभ,नवीन पपने,अमित बिष्ट, उमेश पाण्डेय, राजकुमार द्वारा सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *