बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा, 199.15 ग्राम चरस बरामद।

ख़बर शेयर करें -

बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा, 199.15 ग्राम चरस बरामद।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने एक तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान।

गुरुवार को पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोलापुल से तीनपानी रोड के पास यात्री शेड के समीप चरस की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त नईम शाह (30) पुत्र नन्हे शाह, निवासी इन्द्रानगर वरसाती, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 199.15 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल का नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार, 250 नशीले इंजेक्शन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार।

आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मुकदमा संख्या 53/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहार से पहले ठग सक्रिय! वृद्ध महिला से 50 हजार की ठगी, सीसीटीवी में दिखीं दो संदिग्ध।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:

  • थानाध्यक्ष: नीरज भाकुनी
  • उप-निरीक्षक: जगवीर सिंह
  • कांस्टेबल: भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा
  • कांस्टेबल: मौ0 यासीन
  • कांस्टेबल: राजीव कुमार

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।