रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रामनगर देवो की नगरी होने के साँथ साँथ ईश्वरीय कृपा का वरदान भी है, कोई इसे राम जी की नगरी कहता है तो कोई हनुमान जी की, जैसी भक्ति वैसे ईश्वर,जहाँ ेएक तरफ यह माह नई फसल और जलवायु परिवर्तन का माना जाता है वही यह माह धरती पर देवी देवताओ के आगमन का भी माना जाता है, इसलिए सभी हिन्दू धर्म प्रेमी अपनें अपनें इष्टो की आराधना करते है,इसी उपलक्ष मे कल दिनांक 20 जून को पम्पापुरी क्षेत्र मे श्री नारायण दत्त ध्यानी जी के द्वारा श्रीमद भागवत कथा की शुरुवात कलश यात्रा निकाल कर करी गयी,यह कार्यक्रम नारायण दत्त ध्यानी जी ने अपनें पित्रो की अनुकम्पा से करवाया, कार्यक्रम मे सुबह वेदी पूजा व बाद मे कलश यात्रा की गयी, कलश यात्रा का सुभारम्भ उनके निवास से कौसल्या पूरी स्तिथ शिव मंदिर तक व वापसी जल भर कर घर पर समापन किया गया जिसमे क्षेत्र की सभी महिलाओ ने अपना सहयोग दिया।
यात्रा मे पहाड़ी वाद्ययंत्रो की व्यवस्था की गयी थी जिन्होंने कलश यात्रा मे शमा बाँध दिया लोग भगवान का गुणगान पूरी यात्रा मे करते रहे,ततपश्चात् घर पहुंच कर सभी को भोजन कराया गया।कार्यक्रम मे जजमान सुभाष ध्यानी रहे, कार्यक्रम मे क्षेत्रीय सभासद भुवन सिंह डंगवाल,गुसाई सिंह बिष्ट, नब्बू बोड़ाई, कुबेर गड़ाकोटी, रघुवर सिंह बिष्ट, चन्दन जमनाल,जितेंद्र रमोला व क्षेत्र के कई गणमान्य लोगो ने सहयोग किया।कार्यक्रम की समाप्ति दिनांक 27 जून को हवन यज्ञ व पूर्णआहुति के पश्चात् भंडारे का आयोजन किया जायेगा, जिसमे सभी लोगो को आमंत्रण दिया गया है।
