उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के भाई व उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। बुधवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय गौतम के नेतृत्व में पदाधिकारियों रुद्रपुर पहुंचे। यहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि बीती 13 फरवरी को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के भाई अपने तीन चार अन्य साथियों के साथ शोकानगला केलाखेड़ा निवासी जितेंद्र के घर में घुस गया। वही उसने और उसके साथियों ने चुनाव लड रहे शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय के पक्ष में मतदान करने का उस पर दबाव बनाया।
जब जितेंद्र ने इसका विरोध किया तो उसके साथ धक्का मुक्की की गई और जाति सूचक शब्दों प्रयोग कर उसके साथ गाली-गलौज की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमर पांडेय और तीन अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। ज्ञापन में कहा कि दो दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने शीघ्र मामले के आरोपित लोगों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। वही उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही ज्ञापन देने से पहले उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय गौतम, जिला सचिव नरेंद्र सिंह, राहुल, इमरान, दीपू आदि मौजूद थे।























