बोरे में भरकर फेंका गया युवक का शव, मिला पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

गोरखपुर जिले के सहजनवां इलाके के माड़र चोरमा नाला रेगुलेटर के पास बंधे किनारे बुधवार को बोरे में भरकर फेंका गया युवक का शव मिला। युवक के नाक व मुंह के रास्ते खून निकला था। सीने व पीठ पर कई जगह काला धब्बा था। आशंका है कि हत्या करके शव को ठिकाने लगाया गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। भैंस चराने गए लोगों ने राप्ती नदी के किनारे बंधे से नीचे बोरे में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बोरे से निकालकर छानबीन की। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास होगी। उसके प्राइवेट पार्ट में सूजन थी। पुलिस मंगलवार देर रात हत्या कर शव फेंकने की आशंका जता रही है।

युवक के शरीर पर सफेद शर्ट, सफेद बंडी व नीला जींस था। पैर में चप्पल या जूता नहीं था। पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए थे। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों की पुलिस को युवक का फोटो भेजा गया है। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका लग रही है। शव की पहचान होने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से पहले नैनीताल पुलिस एक्शन मोड में, अवैध शराब जब्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *