रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

रामनगर – राज्य मे एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस कारण सरकार द्वारा अब पुराने नियमों को बदल कर दुबारा से सभी 18+ व इससे कम के बच्चों व बुजुर्गो को वेक्सीनेशन व बूस्टर डोस मुफ्त लगाए जा रहे है, नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौसिक के नेतृत्व मे वार्ड 1 मे सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा पम्पापुरी,पी डब्लू डी क्षेत्र मे वेक्सिनेशन का कैंप लगाया गया, कैंप मे 200 लोगो को बूस्टर डोज़ लगायी गयी।
कैंप मे इंचार्ज अभिषेक, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवानी शाह व वेक्सीनेटर माया सती रही।क्षेत्र के सभी लोगो द्वारा सभासद भुवन सिंह डंगवाल के कार्यो की बहुत प्रशंसा की गयी, बताया की सभासद महोदय क्षेत्र के कार्यो के प्रति बहुत ही जागरूक है, साँथ ही क्षेत्रवासियो के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाते है।























