मंजूनाथ टीसी द्वारा लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षा की तैयारियों के संबंध में की ब्रीफिंग।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी महोदय द्वारा लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षा की तैयारियों के संबंध में की ब्रीफिंग। नकलचियों व उनकी सहायता करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार दिनांक 18 दिसम्बर, 2022 को होने वाली पुलिस आरक्षी/पी०ए०सी०/IRB/अग्निशामक परीक्षा हेतु जनपद उधम सिंह नगर में 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन समय प्रातः 11ः00 बजे से 13:00 बजे निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय मंत्री शेखावत हुए शामिल।

 

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के अधिकारियों/ कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गई जिसमें जनपद में संपूर्ण परीक्षा क्षेत्र को 02 सुपरजोन व 05 जोन में बांटा गया है उक्त परीक्षा हेतु 18 सेक्टर पुलिस ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं तथा 37 उप निरीक्षको को परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है l

यह भी पढ़ें 👉  टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण, यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक।

 

 

ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को निष्पक्ष रूप से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया l किसी भी अवांछित व्यक्ति को केंद्र के आसपास मौजूद नहीं रहने देने को कहा गया है, परीक्षा के समय संपूर्ण केंद्र के आसपास धारा 144 CrPC लागू रहेगी  कल प्रातः 7:00 बजे से 2:00 बजे तक परीक्षा केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है l

यह भी पढ़ें 👉  जागरण फोरम में मुख्यमंत्री धामी का दो-टूक संदेश: निर्णायक फैसलों से उत्तराखंड बना रहा है भविष्य की मजबूत नींव।

 

 

दि कोई भी व्यक्ति परीक्षा के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी नकलचियों व उनके सहयोगियों के विरूध आईपीसी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया l नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परीक्षा से संबंधित आवश्यक तैयारियों का जायजा भी लिया गयाl

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *